Maharajganj

नौकरी दिलाने के नाम पर बाल संरक्षण विभाग के संविदा कर्मचारी पर मुकदमा दर्ज

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:
 कोतवाली पुलिस ने विद्युत विभाग में नौकरी दिलाने के लिए 1.10 लाख लेने आरोप में बाल संरक्षण विभाग में संविदा पर तैनात कर्मचारी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के ग्रामसभा सतभरिया निवासी धर्मेंद्र ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि विद्युत विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर बाल संरक्षण विभाग में संविदा पर तैनात कर्मचारी ने एक लाख दस हजार रूपये वर्ष 2019 में लिया। बाबजूद उसके अभी तक नौकरी नही मिली। पीड़ित ने कोतवाली थाने में तहरीर देकर बताया कि पैसा वापस मांगने पर वह घमकी दे रहा है। इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर घुघली थाना क्षेत्र के अहिरौली निवासी व बाल संरक्षण अधिकारी जकी अहमद के खिलाफ भादवि की धारा 420, 406, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक रवि राय ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

यह भी पढ़ें : चार उपनिरीक्षक सहित 14 के तबादले, अंकित सिंह बने सोनौली के चौकी इंचार्ज